बस्ती। मालवीय रोड स्थित डिस्काउंट मार्ट हेल्थ क्लब के मार्निंग सेशन में बतौर मेहमान पहुंचे जिला अस्पताल के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के वर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा स्वस्थ रहना है तो प्रकृति के निकट रहिये। भोजन और परिवेश शुद्ध रखिये, अच्छा सोचिये और अच्छा करने का प्रयास करिये। सावधानी, जागरूकता और अपनी आदतें बदलकर घातक से घातक बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। बशर्ते इसकी समय से जानकारी हो।
उन्होने कहा बॉडी वेट के अनुसार हर व्यक्ति को 15 किग्रा. वजन पर एक ली. पानी अनिवार्य रूप से पीना चाहिये। ये हमारे शरीर को विषैले तत्वों से (डिटाक्स) करेगा और हम निरोगी रहेंगे। इस अवसर पर डिस्काउंट मार्ट हेल्थ क्लब के संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने कहा क्लब में रोजाना स्वास्थ्यवर्धक पेय दिया जा रहा है, इसके बेहतर परिणाम भी आ रहे हैं। इस पूरी प्रक्रिया को आगे और भी बेहतर बनाया जायेगा। अर्चना श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, रामसजन यादव, मनोज कुमार यादव, सुमन श्रीवास्तव, विनीत कुमार, ऊषा श्रीवास्तव, शम्भूनाथ गुप्ता आदि की उपस्थिति रही। लोगों को डी2 स्लिम से तैयार हेल्थ ड्रिंक और नाश्ते में तरबूज (वाटर मेलन) दिया गया।
No comments:
Post a Comment