<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, April 19, 2023

अलविदा की नमाज तथा ईद त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी ने संवेदनशील स्थलों पर तैनात किए मजिस्ट्रेट

बस्ती। अलविदा की नमाज तथा ईद त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट तैनात किया है। इस संबंध में उन्होंने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई, जलापूर्ति के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पर्व के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।


उन्होने बताया कि रमजान के आखिरी जुमा चन्द्रदर्शन के अनुसार आगामी 21 अप्रैल को पड़ रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा प्रायः रमजान के आखिरी जुमा की नमाज मस्जिदों में ही पढ़ते रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के   दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों पर कड़ी दृष्टि रखना आवश्यक है। शहर में ईदगाह गांधीनगर थाना कोतवाली एवं ईदगाह नरहरिया थाना पुरानी बस्ती में मुख्य रूप से नमाज अदा की जाती है।

उन्होने बताया कि नमाजियों को कोई असुविधा उत्पन्न ना हो, इसके दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सदर शैलेश कुमार दुबे मो.नं.-9454415903 को जोनल मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता मो.नं.-9454415909 को ईदगाह गॉधीनगर, चकबंदी अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सोनूपार मो.नं.-9415512711 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र कोतवाली, नायब तहसीलदार वीरबहादुर मो.नं.-9771628299 को नरहरिया ईदगाह, नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र मो.नं.-9984912783 को कड़र ईदगाह, चकबन्दी अधिकारी पवन कुमार सिंह मो.नं.-9838648711 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र पुरानी बस्ती, बीडीओ बनकटी धनेश यादव मो.नं.-9454464727 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र लालगंज, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव मो.नं.-8400488487 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र कलवारी, अपर संख्याधिकारी रणजीत सिंह मो.नं.-8423985038 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र नगर तथा स.च.अ. कुवर विजयेन्द्र प्रताप सिंह मो.नं.-9415049587 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र मुण्डेरवा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।  

इसी क्रम में उप जिला मजिस्ट्रेट हर्रैया द्वितीय गुलाब चन्द्र को जोनल मजिस्ट्रेट तथा स.च.अ. विक्रमजोत सुरेश मिश्र मो.नं.-9450614353 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र छावनी, चकबन्दी अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह मो.नं.-860119282 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र परसरामपुर तथा ग्राम नन्द नगर, चौरी, सिकन्दपुर व हैदराबाद, स.च.अ. मिथिलापति शुक्ला मो.नं.-9839431252 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र हर्रैया, बीडीओ दुबौलिया सुरेन्द्र प्रताप सिह मो.नं.-9454464730 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र दुबौलिया, बीडीओ गौर अनिल कुमार मो.नं.-9454464720 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र गौर, स.च.अ. नागेन्द्र प्रसाद पटेल मो.नं.-6386035398 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र कप्तानगंज तथा अपर संख्याधिकारी अशोक कुमार मो.नं.-8840039570 को सम्पर्ण थाना क्षेत्र पैकोलिया के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।

इसी क्रम में उप जिला मजिस्ट्रेट भानपुर अतुल आनन्द मो.नं.-9454415905 को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दुबे मो.नं.-7379165334 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र सोनहा, स.च.अ. गनेशपुर नरेन्द्र सिंह मो.नं.-8004600261 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र वाल्टरगंज के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा उप जिला मजिस्ट्रेट रूधौली आनन्द श्रीनेत मो.नं.-9454415906 को जोनल मजिस्ट्रेट एवं बीडीओ रूधौली केदारनाथ मो.नं.-9454464724 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र रूधौली के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। सभी उप जिला मजिस्ट्रेट अपने सब डिविजन में अपने अधीनस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल की तैनाती करते हुए संबंधित क्षेत्राधिकारी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर समुचित शान्ति सुरक्षा, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।            

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages