दरभंगा। जिले में बच्चों की लड़ाई इतना बड़ी हो गई कि दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर पत्थरबाजी हुई। बताया जा रहा है कि छोटी से बात को लेकर बच्चों में लड़ाई हो गई और देखते ही देखते ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि दो गुट आपस में भिड़ गया और फिर जमकर रोड़े बाजी हुई। जिसमें 6 से भी अधिक लोग घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
- मामूली झगड़े ने लिया विकराल रूप
दरअसल दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के मास्टर चौक पर गुरुवार की शाम दो बच्चों के बीच मामूली झगड़ा हो गया। जिसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि बच्चों के झगड़े ने उग्र रूप ले लिया। दोनों गुटों के बीच लगभग आधा घंटा जमकर रोड़ेबाजी हुई, जिसमें एक गुट के लगभग 6 लोग घायल हो गए। वहीं, चार मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। फिलहाल वहां की स्थिति तनावपूर्ण है।
- पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया
वहीं, घटना की सुचना मिलते ही वरीय अधिकारी के निर्देश पर घटनास्थल पर बिरौल डीएसपी, एसडीओ के साथ ही बेनीपुर डीएसपी सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। डीएसपी के नेतृत्व में घटनास्थल के समीप सभी घरों के छत को सर्च किया गया और माइकिंग के द्वारा लोगों को अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की गई। साथ ही लोगों को भरोसा दिया गया कि पुलिस प्रशासन आपके साथ हैं।
- भारी संख्या में पुलिस बल को किया गया तैनात
इस मामले में डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया की बच्चों की मामूली विवाद के कारण दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षो के द्वारा पत्थरबाजी की गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है।
No comments:
Post a Comment