बस्ती। प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ का पूर्वांचल महासम्मेलन आगामी 8 अप्रैल शनिवार को अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में दिन में 10.00 बजे से महासम्मेलन आयोजित किया गया है। यह जानकारी देते हुये संघ के राष्ट्रीय संरक्षक कृष्णचन्द्र सिंह ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हरीश द्विवेदी, मुख्य वक्ता सांसद जगदम्बिका पाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही अनेक विद्वान एवं विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
उन्होने बताया कि पूर्वांचल महासम्मेलन में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की स्थिति, कर्तव्य, अधिकार एवं मांगों पर विचार किया जायेगा। बताया कि सम्मेलन में विधायक अजय सिंह, राज्य मंत्री श्रीराम चौहान, अंकुर राज तिवारी, गणेश चौहान, अनिल तिवारी, विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश, अवधेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, प्रभारी अशोक सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य हिस्सा लेंगे।
No comments:
Post a Comment