लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिजर्व पुलिस लाइन (आरपीएल) पोस्ट ऑफिस के एक सब-पोस्टमास्टर ने महानगर थाना क्षेत्र के खाताधारकों के करीब 60 लाख रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। आरोपी, तत्कालीन सब-पोस्टमास्टर नीरज सिंह और उनके लोगों ने खाताधारकों से एकत्रित धन का उपयोग डाक बैंकिंग सेवाओं के बचत खातों में किया।
धोखाधड़ी तब सामने आई, जब आरपीएल की एक रीता कुमार ने शिकायत दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया गया कि सब-पोस्टमास्टर ने पैसे जमा करने के लिए पर्ची देने के बावजूद उसके बैंक खाते में पैसा जमा नहीं किया।
डाक अधिकारी राजेंद्र सिंह द्वारा डाक अधीक्षक के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिन्हें विसंगतियों की जांच का काम सौंपा गया था।
यह सामने आया कि नीरज ने शिकायतकर्ता से 1.3 लाख रुपये का गबन किया और उसे अपने बचत खाते में जमा कर दिया। जांच को और आगे बढ़ाया गया, तो यह पाया गया कि नीरज और उसके आदमियों ने विभिन्न ग्राहकों से लगभग 60 लाख रुपये का गबन किया था, जिनके पास डाक बैंकिंग सेवाओं के बचत खाते थे।
राजेंद्र ने पुलिस को उन ग्राहकों की एक सूची दी, जिनके पैसे नीरज और उसके लोगों द्वारा 14 जनवरी, 2021 और 4 फरवरी, 2023 के बीच गबन किए गए थे।
उन्होंने वरिष्ठ डाक अधिकारियों के निर्देश पर शिकायत दर्ज कराई और कहा कि मामले की विभागीय जांच भी चल रही है।
सूत्रों ने कहा कि अगर इसकी और जांच की जाती है, तो यह घोटाला लखनऊ में डाक विभाग के सबसे बड़े घोटालों में से एक हो सकता है।
महानगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने कहा कि आपराधिक विश्वासघात, बेईमानी, बहुमूल्य सुरक्षा में हेराफेरी और दस्तावेजों का फर्जी तरीके से इस्तेमाल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
No comments:
Post a Comment