बस्ती। लालगंज स्थित कुंआनों, मनवर संगम तट पर लगने वाले विशाल मेले में समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में खोया पाया शिविर का आयोजन किया गया। पांच दिनों तक चले शिविर में 100 से अधिक बिछडों को उनके परिजनों से मिलाया गया।
शिविर का समापन करते हुये डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि कुंआनों के संगम लालगंज का मेला ऐतिहासिक है। यहां मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम ने विश्राम किया था। जनपद के विभिन्न मेलों में समाजसेवी जय प्रकाश गोस्वामी द्वारा पिछले 31 वर्षो से खोया पाया शिविर का लगाया जाना सेवा का बडा उदाहरण है। कहा कि मेले में बिछड़ों को अपनों से मिलाना पुनीत कार्य है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य ब्रम्हदेव यादव ‘देवा’ ने कहा कि मेले में खोया पाया शिविर का संचालन बड़ी समाजसेवा है। पांच दिनों तक चलने वाला शिविर निश्चित रूप से बेहद उपयोगी रहता है। पूर्व प्रमुख गोस्वामी कुमकुम भारती ने कहा कि जब से यहां शिविर शुरू हुआ है मेले में आने वाले लोगों को विशेष सुविधा हुई है।
अतिथियांे के प्रति आभार व्यक्त करते हुये आयोजक जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि समिति की ओर से प्रति वर्ष मेले में शिविर लगाकर खोये बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया जाता है।
खोया पाया शिविर के कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे, जगदीश शुक्ल, सिद्धार्थ शंकर मिश्र, कृष्णदेव भारती, राजन पाल, रामकेश चौधरी, सन्तोष पाल, रामअधार पाल, अमित चौबे, डा. राम प्रताप शुक्ल, सूर्यप्रकाश शुक्ल, विपिन श्रीवास्तव, रामायण सिंह, रविशंकर शुक्ल, हेमन्त मिश्र, रविचन्द, विनोद पाण्डेय, बब्लू दूबे, विजय मिश्रा, ई. राज बहादुर निषाद, बब्लू गुप्ता, विवेक मिश्र, के साथ ही अनेक लोगों ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment