<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, April 12, 2023

जिम्बाब्वे में ईस्टर वीकेंड के दौरान सड़क हादसों में 30 की मौत

हरारे। जिम्बाब्वे में ईस्टर वीकेंड के दौरान हुई 288 सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार देर रात पुलिस प्रवक्ता पॉल न्याथी द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि इन दुर्घटनाओं में 16 में किसी न किसी की मौत हुई है। दो दुर्घटनाओं में यात्री वाहन शामिल थे, जिसमें प्रार्थना सभाओं के लिए जा रहे 16 लोगों की मौत हो गई।


न्याथी ने अधिकतर दुर्घटनाओं के लिए तेज गति, असावधानी और सड़क नियमों का पालन करने में विफलता समेत मानवीय त्रुटियों को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने यात्रा करने वाले लोगों से 18 अप्रैल को आगामी स्वतंत्रता दिवस अवकाश के दौरान सड़कों पर अधिक सावधान रहने का आग्रह किया।

सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों की संख्या में 2022 की इसी अवधि की तुलना में गिरावट आई है। आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक 264 सड़क दुर्घटनाओं में 73 लोगों की मौत हुई थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages