<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, April 6, 2023

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के योजनान्तर्गत जनपद को मिला 280 मिनीकिट के पैकेट का आवंटन

बस्ती। श्रीअन्न (मिलेट्स) रागी की फसल को बढावा देने हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन (न्यूट्रीसीरियल) योजनान्तर्गत 03 किग्रा0 के पैकेट (मिनीकिट) जनपद बस्ती में 280 पैकेट, संतकबीरनगर में 162 पैकेट व सिद्धार्थनगर में 350 पैकेट कुल 792 पैकेट मिनीकिट का आवंटन प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी संयुक्त कृषि निदेषक अविनाश चन्द्र तिवारी ने दी है।


      उन्होने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद स्तर पर गठित कमेटी द्वारा अनुमोदन के उपरान्त कृषकों को निःषुल्क वितरण कराया जायेगा। वितरण में 25 प्रतिषत अनुसूचित जाति, लघु एवं सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनके पास सिचाई के साधन है।

       उन्होने बताया कि श्रीअन्न (मिलेट्स) छोटे बीजों वाली एक वर्षीय उच्च अनुकूलन क्षमता वाली एवं पोषक तत्वों से भरपूर कम लागत में अधिक उत्पादन देने वाली बहु उपयोगी फसलें जिसकी खेती खरीफ एवं जायद में किया जा सकता है। मिलेट्स में अनिवार्य प्रोटीन, कार्बाेहाइड्रेट, विटामिन एवं मिनरल से भरपूर होते है। ये कैल्षियम, जिंक, मैग्नीषियम, आयरन, एवं अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों से युक्त ग्लूटिन फ्री होते है। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है। कृषक भाइयों से अपील है कि पलेवा कर सिचांई करते हुए लाइन में ही बुवाई करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages