गोरखपुर। सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 27 अप्रैल को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, लखनऊ एवं सचिव व क्रीड़ा संघ लखनऊ मण्डल के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल अन्तर्मण्डलीय फुटबाल, कबड्डी एवं कुश्ती खेल प्रतियोगिता-2023 का तीन दिवसीय आयोजन किया जायेगा, जिसका शुभारम्भ सहायक सुरक्षा आयुक्त व रेलवे सुरक्षा बल मनोज कुमार टुडू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सहायक सुरक्षा आयुक्त व रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर मनोज कुमार टुडू ने खिलाड़ियों को खेल की महत्ता बताते हुये खेल में अनुशासन और खेल भावना से खेलने के लिये प्रेरित किया तथा सभी खिलाड़ियों को अनुशासित ढंग से इस खले प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिये शुभकामनायें दीं। सहायक सुरक्षा आयुक्त व अपराध विपिन कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन किया।
इस प्रतियोगिता में लखनऊ, इज्जतनगर, वाराणसी मण्डल तथा मुख्यालय की टीमें तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। इसमें लगभग 80 पुरूष एवं 40 महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसको सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न खेलों के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तथा कोच अपना योगदान दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment