संत कबीर नगर। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत जनपद में चल रही नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत तहसील सदर में चल रही नामांकन प्रक्रिया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अधिकारीद्वय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को अलर्ट रहने तथा सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के साथ बताया गया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजात किए गए है तथा पुलिस बल का किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु रिजर्व किया गया है यदि किसी के भी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक यातायात केशव नाथ, तहसीलदार सदर डा0 सुनील कुमार, नायब तहसीलदार सदर विजय गुप्ता, नायब तहसीलदार सेमरियांवा प्रियंका पाण्डेय, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment