सिद्धार्थ नगर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ अम्बेडकर सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बैठक में उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी अधिक हो रही है ऐसे में हमे अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मतदाता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। समस्त मतदान केन्द्रो पर विद्युत, पीने के पानी, शौचालय, रैम्प आदि व्यवस्था होनी चाहिए। 15 अप्रैल की सायं तक समस्त तैयारियों के संबध में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। मतदान पेटी को खोलना और उसे सील करना भी सीख ले। आप लोगो को जो भी जिम्मेदारी व दायित्व दिये गये है उसका पूरी ईमानदारी से पालन करे।
मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक जयेन्द्र कुमार ने बताया कि जब मतदान कार्मिक का प्रशिक्षण होगा उसमे आप लोग अवश्य आये। मतदान के दिन सभी का फोन ऑन रहे। प्रत्येक 02 घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराना आप लोगो की जिम्मेदारी होगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर नाम और बूथ संख्या अंकित होना आवश्यक है। बूथ के अन्दर प्रकाश की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशकर, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, सी.डी.पी.ओ. मो0 अरशद तथा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment