<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, April 2, 2023

तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 180 दिन बाद सामने आया सबसे बड़ा आंकड़ा

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है। रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटे में 28 फीसदी का उछाल आया है। कोरोना के  3,824 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 4 लोगों की मौत हो गई यानी शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना के ताजा आंकड़े में डेढ़ हजार से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 6 महीने में कोरोना के आए नए मामले में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। साथ ही साल 2023 में पहली बार है जब 24 घंटे में नए मामले में बढ़ोतरी दर्ज की गई हो। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18,389 पहुंच गई है।


 

वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कोविड से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4.47 करोड़ हो गया। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,881 हो गई। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार से लेकर आम आदमी की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, डॉक्टर और एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना का असर अब लंबे समय तक नहीं है। भारतीय लोगों में कोरोना से लड़ने की क्षमता विकसित हो चुकी है।  

- इन्फ्लुएंजा के साथ कोरोना की रफ्तार तेज

दरअसल, देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04ः हैं जबकि ठीक होने की दर वर्तमान में 98.77ः है। 

- दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी

देश के महानगरों में कोरोना की रफ्तार तेज है। दिल्ली, मुंबई, नोएडा, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत देशभर के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में 4 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, तमिलनाडु समेत कई राज्यों ने अस्पतालों में मास्क को अनिवार्य कर दिया है। केंद्र ने अपनी हालिया एडवाइजरी में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से टेस्टिंग और वैक्सिनेशन बढ़ाने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages