संत कबीर नगर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में जनपद की नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य पद का निर्वाचन द्वितीय चरण में कराया जाना प्रस्तावित है। द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल से प्रारम्भ हो जायेगी। जनपद में नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य पद की नामांकन प्रक्रिया सम्बन्धित तहसील मुख्यालय पर सम्पन्न की जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार द्वारा नगरीय निकायों के सामान्य निर्वाचन-2023 में नामांकन के दिनों में तहसील मुख्यालय पर नामांकन की व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नामांकन, नामांकन पत्रों की संवीक्षा अभ्यर्थन वापसी व प्रतीक आवंटन की अवधि में सम्पन्न होने वाले कार्यों का गहन पर्यवेक्षण करने हेतु प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती कर दिया गया है, जो उक्त कार्यवाही की गहनता व सूक्ष्मता से पर्यवेक्षण करेगा, परन्तु रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी के दायित्यों के निर्वहन में हस्तक्षेप नहीं करेगा, बल्कि प्रकाश में आई अनियमितताओं व कमियों का जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी (न०नि०) के संज्ञान में लायेगा और तहसील मुख्यालय पर प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा। नगरीय निकायों में नामांकन स्थलों पर शान्ति व्यवस्था हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात रहेगें, जो मौके पर उपस्थित रहकर नामांकन दिवस के समय शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेगें तथा भीड़ को व्यवस्थित करायेगें, जिससे शान्तिपूर्ण ढंग एवं सुचारू रूप से नामांकन सम्बन्धी व्यवस्था की जा सके।
जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में नामांकन प्रक्रिया सकुुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के तीनों तहसीलों में सम्बंधित उप जिलाधिकारी की नियुक्ति प्रभारी अधिकारी के रूप में कर दिया है। उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अपने देख- रेख में सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए नामांकन प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न कराये जाने का निर्देश दिया है।
No comments:
Post a Comment