<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, April 12, 2023

बाघ के हमले से 16 वर्षीय किशोर घायल

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के परेली गांव में बाघ के हमले में 16 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।


दक्षिण खीरी वन प्रभाग के अधिकारी संजय बिस्वाल ने कहा कि पीड़ित की पहचान तौसीफ अली के रूप में हुई है। वह मंगलवार को मोहम्मदी वन परिक्षेत्र के पास अपनी बकरियां चरा रहा था। इस दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया। लड़के के सिर और गर्दन पर कई चोटें आई हैं।

पीड़ित को पहले गोला गोकरण नाथ तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने कहा है कि पीड़ित की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर है।

वन विभाग के अधिकारी ने कहा, यह एक बाघ का हमला था। बाघ महेशपुर वन बीट के आसपास के खेतों में बाघों ने बसेरा बना रखा है। अब जब गन्ने की फसल कट गई है, तो बाघों की उपस्थिति दिखाई दे रही है। यह हमला आकस्मिक जान पड़ता है, क्योंकि किशोर केवल घायल हुआ है।

बिस्वाल ने कहा, यह निश्चित है कि बाघ आदमखोर नहीं था। बार-बार बाघ के हमलों को देखते हुए मौके पर चार कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं, जबकि उनकी गतिविधियों पर निगरानी के लिए फील्ड फॉरेस्ट टीमों को तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि गोला गोकर्ण नाथ क्षेत्र में तीन दिन के अंदर बाघ द्वारा इंसानों पर हमले की यह दूसरी घटना है। 

इससे पहले रविवार को विष्णु बहेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय विजय वर्मा पर बाघ ने हमला किया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages