गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
10 अप्रैल को रेलवे सुरक्षा बल व अपराध आसूचना शाखा, छपरा द्वारा संयुक्त निगरानी के दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना पर लाह बाजार, छपरा स्थित शाहबगंज से यात्री के सामानों की चोरी करने वाले तीन व्यक्तियों को चोरी के 05 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। 10 अप्रैल को रेलवे सुरक्षा बल, नकहा जंगल द्वारा निगरानी के दौरान नकहा जंगल रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को 184 फीट 06 कोर केबल ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया।
10 अप्रैल को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, मऊ द्वारा गाड़ी संख्या-15017 से यात्री का छूटा एक छोटा साइकिल बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर साइकिल को उसे सुपुर्द किया।
No comments:
Post a Comment