<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, April 24, 2023

डीएम की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना (जी0पी0डी0पी0) अन्तर्गत जनपद स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई आयोजित

 संत कबीर नगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना (जी0पी0डी0पी0) अन्तर्गत जनपद स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।


बैठक में निर्धारित एजेण्डा बिन्दु के अनुसार ग्राम पंचायत विकास एवं सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण पर चर्चा के साथ सरकार द्वारा थीमवार निर्धारित गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने भारत सरकार द्वारा निर्धारित थीम के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्धारित थीम जैसे- ‘‘गरीबी मुक्त गॉव’’ का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर आजीविका और सामाजिक सुरक्षा प्रदान कराना, आर्थिक विकास और रोजगार सृजन, भोजन उपलब्ध कराना, किसानों की आय में वृद्धि, आवास, पानी और स्वच्छता सुनिश्चित कराना, मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराना आदि से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी प्रकार निर्धारित थीम स्वस्थ गॉव, बाल मैत्री गॉव, पर्याप्त जल युक्त गॉव, स्वच्छ और हरित गॉव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गॉव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गॉव, सुशासन वाला गॉव, महिला हितैषी गॉव के स्थानीय लक्ष्यों पर चर्चा एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य योजना बनाये जाने सम्बंधित बिन्दुओं पर जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत विकास योजना के अन्तर्गत निर्धारित प्रत्येक थीम पर जिम्मेदार नोडल विभाग एवं विभागीय अधिकारी को थीम के स्थानीय लक्ष्यों को हॉसिल करने की दिशा में तत्परता के साथ कार्य योजना बना कर कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों की कार्य योजना विषय/थीम के अनुसार तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना में कम लागत तथा बिना लागत की गतिविधियां जो जनहित एवं  स्थानीय लोगो के लिए लाभकारी हो, को प्राथमिकता पर शामिल किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, जिला विद्यालय निरीक्षण मनमोहन शर्म, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, अधिशाषी अभियन्ता दिव्यरंजन, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages