<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, March 19, 2023

'The Wire', 'John Wick' के अभिनेता लांस रेडिक का निधन

अंतरराष्ट्रीय  ‘द वायर’, ‘फ्रिंज’ और ‘जॉन विक’ शृंखला की फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले अभिनेता लांस रेडिक का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। रेडिक की प्रवक्ता मिया हंसेन ने एक बयान में बताया कि अभिनेता का शुक्रवार सुबह प्राकृतिक कारणों से ‘‘अचानक’’ निधन हो गया। रेडिक ने अपनी फिल्म ‘जॉन विक : चैप्टर 4’ की रिलीज से पहले इस महीने की शुरुआत में ‘पीटीआई-भाषा’ से साक्षात्कार में कहा था, ‘‘मुझे हैरानी होती है कि मैं इतने अधिक समय तक जीवित रहा।’’


 

उन्होंने हिंसा से भरी इस सीरीज में अपने किरदार को लेकर यह बात कही थी, लेकिन 60 साल की उम्र में अचानक दुनिया को अलविदा कह देने वाले रेडिक के लिए ये शब्द भविष्यवाणी की तरह प्रतीत होते हैं। रेडिक ने कहा था, ‘‘मैं हैरान हूं कि मैं इतने लंबे समय तक जीवित रहा... यह दिलचस्प है क्योंकि जब मैंने इस फिल्म की पटकथा पढ़ी, तो मुझे हैरानी हुई कि कितने लोग मारे जा चुके हैं। मुझे लगता है कि यह एक रिकॉर्ड होगा।’’ ‘जॉन विक : चैप्टर 4’ भारत में 24 मार्च को प्रदर्शित होगी।

अमेरिकी मीडिया में जारी एक बयान में, इस फिल्म के निर्देशक चाड स्टाहेल्स्की और मुख्य अभिनेता कीनू रीव्स ने रेडिक के निधन पर शोक जताया और फिल्म को उन्हें समर्पित किया। रेडिक के निधन पर फिल्मकारों और अभिनेताओं समेत कई कलाकारों एवं अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया। रेडिक के परिवार में उनकी पत्नी स्टेफनी रेडिक और बच्चे यवोन निकोल रेडिक व क्रिस्टोफर रेडिक हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages