बस्ती। श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए जनपद के कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) को भारतीय मिलेट संस्थान, हैदराबाद का किसानों को भ्रमण कराने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कृषि विभाग को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय परियोजना प्रबंधन इकाई एवं जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोटा अनाज उत्पादन के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को भी प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष को मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसकी सफलता के लिए मोटे अनाज के उत्पादन पर विशेष बल दिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा है कि मोटे अनाज के प्रोसेसिंग के लिए यूनिट स्थापना के लिए एफपीओ आगे आए। इसके लिए दक्षिण भारत से मशीन मंगाई जाएगी तथा उस पर नाबार्ड द्वारा ऋण एवं अनुदान भी दिलाया जाएगा। उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि साँवा, कोदो, जौ, बाजरा, मडुआ एवं अन्य अनाजों के प्रोसेसिंग के लिए मशीन के बारे में जानकारी प्राप्त कर एफपीओ को अवगत कराएं।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि जनपद में 82 एफपीओ संचालित है लेकिन इसमें से केवल 60 का पंजीकरण शक्ति पोर्टल पर हो पाया है। उन्होंने अवशेष 22 एफपीओ को तत्काल इस पोर्टल पर विवरण अपलोड करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एफपीओ द्वारा किसानों की संख्या तथा कृषक अंश बढ़ाया जाए। उन्होंने घाघरा नदी के किनारे खस की खेती को बढ़ावा देने के लिए भी एफपीओ का आह्वान किया है। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा उन्नतशील खस उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
बैठक में उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार ने बताया कि कृषि बीज गोदाम के केंद्रों पर शंकर मक्का का बीज 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। इसमें डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू सिंह, आर. एन. मौर्य, संदीप वर्मा, नितेश सिंह, मनीष कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर वी. बी. सिंह तथा एफपीओ के डायरेक्टर गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment