गोरखपुर। जिले में बेलीपार इलाके के चनऊ चौराहे पर सोमवार की दोपहर करीब दो बजे ऑटो व कार की आमने सामने हुई टक्कर में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतका की पहचान बेलीपार के डेफरा गांव निवासी चंद्रावती (80) पत्नी जयराम के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक, बेलीपार क्षेत्र के डेफरा गांव निवासी चंद्रावती, चंदगी राम (44), ब्रम्हदेव (49) ऑटो से गांव जा रहे थे। अभी ऑटो चनऊ चौराहे के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही कार चालक से टक्कर हो गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय चंद्रावती की मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment