<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, March 15, 2023

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए कृषक, कृषक प्रतिनिधि, किसान यूनियन प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक में सर्वप्रथम विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से किसानों को अवगत कराया गया। भारत सरकार के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की गई है, इस क्रम में उप कृषि निदेशक के द्वारा श्री अन्न (मोटे अनाज) के महत्व एवं लाभ की जानकारी देते हुए अनुरोध किया गया कि आगामी खरीफ की बुआई के दौरान श्री अन्न (मोटे अनाज) की खेती करें, साथ ही जिला कृषि अधिकारी के द्वारा अनुरोध किया गया कि वर्तमान में रबी फसलें लगभग पक्का तैयार हो चुकी हैं, समय से कटाई कर ली जाए, किसी प्रकार के आग इत्यादि से भी बचाव के समुचित व्यवस्था कर लें। किसी इसके उपरांत कृषकों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गई। मुख्य रूप से तौल केंद्रों पर किसानों के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता नहीं होने, चीनी मिल द्वारा गन्ना भुगतान की समस्या बताते हुए जिला गन्ना अधिकारी बस्ती को जनपद संत कबीर नगर में भी कम से कम सप्ताह में 1 दिन बैठने के लिए किसानों के द्वारा अनुरोध किया गया। किसानों के द्वारा बिजली विभाग के द्वारा कनेक्शन को काटने, किसानो विरुद्ध कार्यवाही करने एवं समय पर बिजली बिल उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत करते हुए, शाम के समय बिजली नहीं काटने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अधिकारी संत कुमार द्वारा प्रधानमत्रंी फसल बीमा योजनान्तर्गत 07 किसानों को बीमा पॉलिसी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि किसान हित में भविष्य में भी नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसान दिवस में आई हुई शिकायतों का शीर्ष प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित किया जाए एवं एवं किसानों के द्वारा की गई किसी भी शिकायत को गंभीरता से लिया जाए। किसान भाई से भी अनुरोध है कि नवीनतम तकनीकी का प्रयोग करें एवं अपनी खेती को उन्नतशील बनाये।  
इस अवसर पर प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र राय, उप कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी विश्वकर्मा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत दिव्य रंजन, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण एवं भारी संख्या में कृषकगण आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages