<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, March 22, 2023

संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार पर नियंत्रण तथा त्वरित उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता - डीएम

बस्ती संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक मे जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने उक्त जानकारी दी। उन्होने बताया कि पिछले चार वर्षो में संचालित इस अभियान के बेहतर नतीजे आये है तथा दिमागी बुखार लगभग समाप्त हो गया है। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान आशा एवं आगनबाडी कार्यकत्री द्वारा जानकारी घर-घर पहुॅचायी जायेंगी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा।


उन्होने कहा कि अभियान के दौरान 11 विभागों द्वारा समन्वित प्रयास करके इन रोगों पर सफलतापूर्वक नियंत्रण के लिए कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने कहा कि चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग होंगा, जो जनपद, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर विभागीय अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करके अभियान संचालित करेंगा। अभियान के दौरान बुखार, इनफ्लुएन्जा लाइक इलनेस (आईएलआई), क्षय रोग तथा कुपोषित बच्चों, मच्छरो का प्रजनन वाले घर की सूची बनायी जायेंगी। विभाग द्वारा अभियान की मानीटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण तथा विश्लेषण किया जायेंगा।
उन्होने कहा कि नगर पालिका एवं नगर पंचायते मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोगो के साथ-साथ शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, खुले में शौच न करना तथा मच्छरों के रोक-थाम एवं जागरूकता के लिए कार्य करेंगी। खुली नालियों को ठकने की व्यवस्था की जायेंगी, फॉगिंग कराया जायेंगा, झाड़ियों की सफाई करायी जायेंगी।
       बैठक का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी आइ. ए. अंसारी ने किया। उन्होंने अभियान से संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे 1 सप्ताह के भीतर अपनी कार्य योजना उपलब्ध करा दें। बैठक में सीएमओ डॉ. आर.पी. मिश्रा, सीएमएस डा. आलोक वर्मा, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डीआईओएस डी.एस. यादव, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, डा. ए.के. कुशवाहॉ, सावित्री देवी तथा सभी एमओआईसी, बीडीओे तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages