<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, March 26, 2023

दो दिवसीय अनुष्ठान अखण्ड रामायण, भण्डारा, कार्यालय का उद्घाटन सम्पन्न

वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश देता है सनातन धर्म - महंत योगी रमेन्द्र नाथ

बस्ती। रविवार को विश्व हिन्दू महासंघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह के संयोजन में  हिन्दू नव वर्ष, नवरात्रि के अवसर पर दुबौलिया विकास खण्ड के मंझरिया तुर्कीपुर में  दो दिवसीय अनुष्ठान अखण्ड रामायण, भण्डारे और कार्यालय के उद्घाटन सम्पन्न हुआ।


मुख्य अतिथि के रूप में गोरक्षनाथ मंदिर के मुख्य महंत योगी रमेन्द्र नाथ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व हिन्दू महासंघ को विस्तार दिया। यह प्रसन्नता की बात है कि पूर्वान्चल के साथ ही देश और दुनियां के विभिन्न हिस्सों महासंघ से जुडे लोग हिन्दुत्व, भारतीय जीवन दर्शन की ध्वजा को फहरा रहे हैं। इतिहास के अनेक प्रसंगों की विस्तार से चर्चा करते हुये महंत योगी रमेन्द्र नाथ ने कहा कि सनातन धर्म वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश देता है। हमें अपनी जड़ों से संदेश लेकर जाति, पांति में विभाजित होने की जगह एकजुट होना होगा।

विश्व हिन्दू महासंघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि समूचे जनपद में ब्लाक स्तर पर इकाईयां गठित की जा चुकी हैं और प्रायः सभी महत्वपूर्ण विन्दुओं पर महासंघ निरन्तर गांव से शहर तक हिन्दूत्व की रक्षा, समन्वय और विकास की दिशा में आगे बढ रहा है। कहा कि दुबौलिया में जो ब्लाक स्तरीय कार्यालय खुला है वह निश्चित रूप से क्षेत्र की जनता को ताकत देगा। जिला महामंत्री विजयशंकर शुक्ल ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुये कहा कि हिन्दुत्व एक विचारधारा है और हमारी संस्कृति, सभ्यता के साथ कोई छेड़ छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

अखण्ड रामायण, हवन यज्ञ और भण्डारा एवं दुबौलिया कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से सौरभ त्रिपाठी, बिन्दु गोपाल त्रिपाठी, अनुज गुप्ता, शैलेन्द्र विक्रम सिंह, ई. वीरेन्द्र मिश्र, श्वेतांक शेखर सिंह,  सुनील सिंह, के.के. सिंह, श्यामशंकर शुक्ल, महेश हिन्दुस्थानी, मुन्ना सिंह, राहुल कमलापुरी, राकेश सिंह, अजय मिश्रा, अमरजीत सिंह, बाबा जय प्रकाश दास, देवेन्द्र सिंह बबलू,  सचिन त्रिपाठी, चन्द्रेश पाठक, विनोद सिंह, चंद्रमणि पाठक शानू, डा. परशुराम साहनी, राजकुमार उर्फ मंटू चौधरी, सतीश पाण्डेय ‘पप्पू’, दुर्गेश सिंह, शीतला प्रसाद गिरी, जितेन्द्र पाण्डेय, नरसिंह नारायण, प्रदीप सोनी, प्रेम प्रकाश ‘हिन्दू’ के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages