<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 28, 2023

मण्डलायुक्त के सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक का हुआ आयोजन

बस्ती। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने विद्युत, बैंक, प्रदूषण बोर्ड, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने निर्देशित किया कि इंडस्ट्रीएल एरिया में विद्युत ट्रिपिंग रोकी जाय। सभी 06 हाईमास्क लाईट को कनेक्शन देकर चालू किया जाय तथा रोस्टरिंग की सूचना पूर्व में उद्यमियों को दी जाय। उन्होने अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि प्लास्टिक काम्पलेक्श में जाकर विद्युत संबंधित समस्या का निराकरण करें।


रोजगारपरक योजनाओं में लक्ष्य से अधिक उपलब्धि पर उन्होने तीनों जिलों के उद्योग एंव बैंक के अधिकारियों को बधाई दिया। समीक्षा में उन्होने पाया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 272 लोगों को 635.62 लाख रूपये कुल 114 प्रतिशत ऋण वितरित किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 260 लोगों को 503.83 लाख़ रूपये वितरित किया गया, जो 110 प्रतिशत है। एक जनपद एक उत्पाद योजना में कुल 186 लोगों को 416 लाख रूपये कुल 138 प्रतिशत ऋण वितरित किया गया। निवेशमित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में तीनों जनपद को ए श्रेणी प्राप्त हुयी है।

उन्होने निर्देश दिया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में 439 इकाईयों के लिए रू0 19941.24 करोड़ का एमओयू साइन हुआ है। इसके सापेक्ष लगभग 1300 करोड़ रूपये का उद्योग 6 माह के भीतर स्थापित करके ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित किया जाना है। सभी संबंधित अधिकारी इसकी तैयारी सुनिश्चित करें।

आईजी आर.के. भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था सुधरने के कारण प्रदेश में उद्योगों की स्थापना हो रही है। पुलिस संबंधी किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए उन्होने उद्यमियों को अपना सीयूजी नम्बर भी नोट कराया। सभी विभाग इसमें सक्रिय सहयोग करें। बैठक का संचालन संयुक्त निदेशक उद्योग गौरव मिश्रा ने किया। चेम्बर्स आफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव हरिशंकर शुक्ला, अनिल सिंह रैकवार ने उद्यमियों की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया। बैठक में अपर आयुक्त/सीआरओ नीता यादव, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, राजकुमार शर्मा, पी.एन. सिंह, ध्यानचन्द्र, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, एएमए जिला पंचायत विकास मिश्रा, उद्यमी हेमन्त कुमार सावलानी, ऋषि अग्रवाल, राम विलास, अजय, कन्हैया प्रसाद, कमल कुमार, राहुल कुमार तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages