गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण की अध्यक्षता मंे एन.ई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के साथ स्थाई वार्ता तंत्र (पी.एन.एम.) की चल रही दो दिवसीय 12वीं बैठक के दूसरे दिन 24 मार्च को अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी, नरमू के अध्यक्ष बसन्त लाल चतुर्वेदी, महामंत्री के.एल.गुप्त, उपाध्यक्ष मुनीलाल गुप्ता सहित मुख्यालय एवं तीनांे मंडलांे के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने बैठक के सफल संचालन हेतु सभी विभागाध्यक्षांे एवं एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के महामंत्री, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यांे को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बैठक सार्थक हुई है। बैठक मंे रखे गये सभी मदांे को पारदर्शिता के साथ निस्तारित किया गया। उन्हांेने कहा कि चर्चा किये गये सभी बिन्दुओं पर सकारात्मक परिणाम मिलेगें। महाप्रबंधक ने कहा कि लेखा, यांत्रिक, सिगनल एवं दूर संचार, परिचालन, भंडार, विद्युत, वाणिज्य, चिकित्सा, निर्माण, इंजीनियरिंग एवं कार्मिक विभाग से उठाये गये सभी मदांे एवं परिवादांे का निस्तारण हमारे विभागाध्यक्षांे द्वारा किया गया एवं कार्मिक
विभाग के कार्याे की प्रशंसा की तथा उन्हांेने कहा कि हम सभी को कर्मचारियांे के हित के लिए कार्य करना चाहिए जिससे सभी को लाभ हो सके। महाप्रबन्धक ने कहा कि कालोनियांे के मेन्टेनंसे के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की गई है, जिसके अन्तर्गत प्रति वर्ष कुछ आवासांे का सम्पूर्ण रिपेयर कराया जायेगा तथा यह व्यवस्था एक सिरे से शुरू की जायेगी। रेलवे अस्पताल की कमियांे को ठीक कराया जा रहा है। ओ.पी.डी को आधुनिक बनाया जायेगा। टेण्डर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस रेलवे की प्रगति मंे यूनियन की भागीदारी सराहनीय रही है।
इस बैठक में परिचालन, वाणिज्य, चिकित्सा, इंजीनियरिंग एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख विभागाध्यक्षों द्वारा सबंधित मदों एवं कर्मचारियों की समस्या के कार्यवृत्त की चर्चा हुई प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपीन कुमार सिंह ने रेलवे बोर्ड एवं महाप्रबंधक स्तर के सभी आदेशांे को लागू करने का अश्वासन दिया।
नरमू के अध्यक्ष बसन्त लाल चतुर्वेदी ने आवास, कर्मचारियांे के स्थानान्तरण, स्टेशन पर एस.टीबी.ए की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया एवं महाप्रबंधक द्वारा दिये गये दवा खरीदारी, निजी अस्पताल की सूचीबद्धता, मरीजांे के रेफरल सम्बंधित मुद्दों एवं विभागाध्यक्षों से प्राप्त विभागीय आख्या से संतुष्ट हुए।
नरमू के महामंत्री श्री के.एल.गुप्त ने रेलवे बोर्ड के सर्कुलर तथा दसवीं पीएनएम की कार्यवृत्त के विषयांे पर विस्तार से चर्चा करते हुए कर्मचारियो को हो रही विभिन्न प्रकार के समस्याआंे से प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी को अवगत कराया एवं उनके द्वारा मिले सकारात्मक निस्तारण की प्रशंसा की।
मुख्य कार्मिक अधिकारी व आइ.आर. श्रीमती रेनू यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बैठक के सफल संचालन हेतु उप मुख्य कार्मिक अधिकारी व राजपत्रित मनोज कुमार एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी व आई. आर आर.पी.चन्द्र का स राहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment