<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 21, 2023

प्लेसमेन्ट डे व रोजगार मेले का आयोजन


बस्ती 
। राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानबस्ती एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय-एम0सी0सी0 बस्ती के संयुक्त तत्वाधान में प्लेसमेन्ट डे व रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में सुब्रोष कम्पनी नोएडा की कम्पनी द्वारा कुल 300 रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 60 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कुल 45 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में श्री पुरूशोत्तम मिश्र संयुक्त निदेषक (प्रषि0 व षिषिक्षु) बस्ती मण्डल बस्ती द्वारा प्रषिक्षार्थियों को पूरी लगन और निष्ठा के साथ काम करने के लिये प्रेरित किया गया। नोडल प्रधानाचार्य पी0के0 श्रीवास्तव ने चयनित लाभार्थियों के उज्जवल भविश्य की कामना की। रोजगार मेले अश्वनी कुमार दूबे फोरमैन व प्लेसमेन्ट प्रभारीअरविन्द कुमार सहायक प्लेसमेन्ट प्रभारीउमारमण त्रिपाठीनन्द मोहन सिंहराजेश कुमार उपाध्यायदयाषंकर मौर्यअनूप वर्मासिद्धेष कुमारमोहम्मद अजहरूद्दीनहरि किषोर पाण्डेयहरिषंकरराजेष पाण्डेयजय कुमार कुषवाहा सेवायोजन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages