संत कबीर नगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विकास भवन परिसर में लगायी गयी प्रदर्शनी का समापन किया।
उल्लेखनीय है कि विकास भवन परिसर में प्रदेश सरकार की विकासपरक, लाभार्थीपरक एवं जनहितकारी योजनाओं जैसे- प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, किसान हित में कृषि सिंचाई योजना, खुशहाल किसान उत्तर प्रदेश की पहचान, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई), युवाओं के सपने साकार, एक्सप्रेस-वे का विशाल नेटवर्क, निवेश का सुरक्षित परिवेश-नए भारत का नया उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश सर्वाधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य, एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी),आवास योजना, स्वनिधि योजना, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों का विकास, गन्ना किसानों का भुगतान, आत्मनिर्भर नारी-आत्मनिर्भर प्रदेश, स्टार्टअप को प्रोत्साहन, बेटियां हैं देश की शान, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में अग्रणी राज्य उत्तर प्रदेश, मिशन रोजगार, मिशन किसान, मिशन शक्ति, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं सबका प्रयास विषयक प्रदर्शनी जनसामान्य को उनके लाभ के प्रति योजनाओं के बारे में जागरुक करने एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत लगायी गयी थी।
प्रदर्शनी के तीसरें दिन आज समापन अवसर पर प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र राय के नेतृत्व में भारी संख्या में जनपद के किसान भाईयों ने मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार के साथ प्रदर्शनी में लगाये गये योजनाओं से सम्बंधित किटों का अवलोकन करते हुए योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। अवलोकन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने स्वंय किसान भाईयों/दर्शकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का यथोचित जबाव देते हुए उन्हें संतुष्ट किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्देश्य जन-जन तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है।
इस अवसर उप कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानित पत्रकार बंधु एवं अन्य दर्शकगण आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment