<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 14, 2023

कब्रिस्तान से रिंग रोड न निकालने की मांग, सौंपा ज्ञापन

बस्ती। सोमवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के बक्सर ग्राम पंचायत के नागरिकों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि उनके गांव से जो रिंग रोड निकल रही है  कब्रिस्तान से उसे न निकाला जाय।


 ज्ञापन में कहा गया है कि  मुस्लिम आबादी के अनुसार खसरा संख्या 369 राजस्व ग्राम बक्सर में कब्रिस्तान हेतु भूमि स्थित है।  उक्त कब्रिस्तान की भूमि पर रिंग रोड हेतु सीमांकन हो रहा है जबकि जब रिंग रोड के लिए सर्व हो रहा था तब सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि कब्रिस्तान के बगल से प्रस्तावित है। अब सीमांकन के समय कब्रिस्तान में ही रिंग रोड हेतु पिलर लगाया जा रहा है। उक्त कब्रिस्तान के अतिरिक्त कोई अन्य भूमि नहीं है कब्रिस्तान में गांव के ही मृतक दफन है ऐसी दशा में उक्त कब्रिस्तान की भूमि से रिंग रोड न निकाला जाय। कब्रिस्तान के बगल से रिंग रोड निकाला जा सकता है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मुहम्मद आफताब, मुहम्मद सफात,  अब्दुल गफ्तार, इम्तियाज, जकाउल्लाह, शमसुद्दीन, मो. नफीस, मुस्ताक अली, अलाउद्दीन, अख्तरअली, शमसुद्दीन, एकाबुद्दीन, मंजूर अली, जैनुल हसन, तंजील अहमद, निजाम, मेराज अहमद, नवीउल्लाह, सुबराती, वंदे हसन आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages