<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, March 25, 2023

मखौडा में वालीबॉल प्रतियोगिता का सांसद और एसपी ने किया उद्घाटन

 -  खेल के आयोजन से निखरती है खिलाड़ियों की प्रतिभाः अजय सिंह


बस्ती। मखौड़ा में चल रहे मखौड़ा श्रीराम जन्म महोत्सव के चौथे दिन शनिवार को वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा किया गया। सांसद और पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम के आयोजक विधायक अजय सिंह ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण करके व बुके देकर स्वागत किया। दो ग्रुपों में बांटकर  टीमों का मुकाबला कराया गया पहले सेमीफाइनल में रघुनाथपुर विजेता रही समाचार लिखे जाने तक दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गतिमान था। सेमीफाइनल तक के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा उजागर करने का मौका मिलता है।उन्होंने कहा कि खेल को जिंदगी का अहम हिस्सा बनाना चाहिए। मानसिक विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी प्रकार शारीरिक दक्षता के लिए खेल जरूरी है। किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास खेल से ही संभव है। खेल के माध्यम से हम अपने समाज, गांव, नगर व राज्य का गौरव बढ़ा सकते हैं । खेल में जीत या हार मायने नहीं रखता। वर्तमान आधुनिक युग में हम खेल में भी अपने कैरियर बना सकते हैं। खेल से हम टीम भावना, दृढ़ता ,अनुशासन व नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।

कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय, अभिषेक कुमार, श्रीश पाण्डेय, दुष्यन्त सिंह, नरेन्द्र त्रिपाठी चंचल, शैलेश पाण्डेय, यज्ञेश पाण्डेय, भरत सिंह, राकेश सिंह, सूर्य नारायण तिवारी, सुनील सिंह, बृजेश मिश्र, आशुतोष सिंह, अर्जुन सिंह, पप्पू मौर्य, वरुण सिंह, नीरज शुक्ल, विधायक पीआरओ निर्मल सिंह, अमित सिंह, रामजीत पाण्डेय, पंचम वर्मा, अमित सिंह, जीतू वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages