नेताद्वय ने कहा की इस सप्ताह में नवरात्र का पवित्र पर्व व माहे रमज़ान का पाक महीना शुरू होने वाला है। नवरात्र का पर्व 9 दिन व रमज़ान पूरे एक माह तक चलता है। ऐसे में धार्मिक स्थलों मन्दिर मस्ज़िद के आसपास व इनके पास जाने वाले रास्तों पर सफ़ाई व्यवस्था, चूना छिड़काओ व इस मार्ग में बन्द स्ट्रीट लाईट सही करवाने की माँग की।
नेताद्वय ने कहा कि इन धार्मिक त्योहारों में लोग सफ़ाई व्यवस्था व स्नान ध्यान का विशेष ख़्याल रखतें हैं इसलिए इस मौक़े पर जल आपूर्ति की 24 घण्टे व्यवस्था होनी चाहिए ताकि लोगों को अपने धार्मिक कार्यों को सम्पन्न करने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।
No comments:
Post a Comment