सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक में ग्राम पंचायत स्तरीय 6-मासिक विशेष अभियान ”वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण” 15.02.2023 से 15.08.2023 के अंतर्गत जनपद के समस्त ग्राम पंचायत में माइक्रो प्लान तैयार करके कैंप करने का आदेश समस्त शाखा प्रबंधक को दिया गया। सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने और वांछित लोगो को इस योजनाओ से आच्छादित हेतु समस्त शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा समस्त जिला समन्वयक को नये-नये जगहों पर करीब 22 नए शाखा खोलने हेतु सुझाव दिया गया।
विधायक जय प्रताप सिंह ने सुझाव दिया गया कि वैसा जगह जहाँ पर शाखा खोलना संभव नहीं हो वहां नये सीएसपी व बीसी का संचालन कराये। ग्राहकों को प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा ऋण, मुद्रा ऋण, के.सी.सी ऋण देने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु वार्षिक ऋण योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य से 50 प्रतिशत अधिक की प्राप्ति एवं ऋण-जमानुपात में 60 प्रतिशत की प्राप्ति हेतु समस्त जिला समन्वयक को विशेष कार्य योजना बना कर उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हुआ।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त लीड बैंक अधिकारी, समस्त बैंको के शाखा प्रबन्ध एवं अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment