बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने विश्वकर्मा श्रम सम्म्मान योजनान्तर्गत विकास खण्ड परसरामपुर में श्रंृगीनारी में दर्जी ट्रेड के प्रशिक्षार्थियों को निःशुल्क टूलकिट वितरित किया। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिया। उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षार्थियों को 06 दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया एवं मानदेय की धनराशि रू0 1500.00 प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में नेफ्ट के माध्यम से भेंजा गया।
इस अवसर पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, जनप्रतिनिधिगण, आई०डी०ए० के अध्यक्ष अनिल सिंह रैकवार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment