बस्ती। प्रदेश के कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विकास कार्याे के क्रियान्वयन में जनपद शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करके प्रदेश में पहली रैंक प्राप्त किया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि बस्ती जनपद ने सभी 62 कार्यक्रमों में ‘ए‘ ग्रेड प्राप्त करते हुए कुल 310 में 310 पूर्णांक प्राप्त किए है। उन्होने बताया कि जनपद प्रदेश में अण्डरटेन में शामिल है। जनपद मण्डल में प्रथम स्थान पर है।
No comments:
Post a Comment