बस्ती। रूधौली थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में धारदार हथियार से हुई महिला की हत्या के अभियुक्त अजय कुमार यादव पुत्र स्व0 श्याम सुन्दर यादव को प्रभारी निरीक्षक रूधौली संजय कुमार व प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी की टीम ने भीटज्ञ रामसेन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि आपसी झगड़े में हत्या की गयी। अभियुक्त अजय द्वारा बताया गया कि अभियुक्त अजय कुमार यादव की मृतका सगी पट्््््टीदार है। 18 मार्च को दिन में समय करीब 10ः00 बजे अजय अपने खेत की निगरानी करने गया था। जिसके बगल में मृतका का सरसों का खेत है जहॉ वह खड़ी थी। महिला द्वारा अजय को गाली देते हुए ताना मारा गया जिसका विरोध अजय के द्वारा किया गया। जिसपर महिला नाराज होकर एक ईट उठाकर अजय को मारा गया। जिससे अजय नाराज होकर ईट लेकर मृतका की तरफ दौड़ा जैसे ही मुड़ी वैसे ही अजय ने ईंट को सिर पर मार दिया। जिससे वह वहीं गिर गयी उठने की कोशिश करने पर उसके हाथ से हसिया छीन कर गले को काट दिया। जिससे गले से निकला खून अजय के शर्ट व लोवर पर लग गया। जिसे बिना किसी को बताये घर लेकर आने बाद मृतका के घर से करीब 500 मीटर दक्षिण में स्थित चकरोड पर ले जाकर रात्रि करीब 8ः00 बजे पुआल में लपेट कर शर्ट और लोवर को जला दिया। अभियुक्त के पास से धारदार हसिया और अभियुक्त का कपड़ा जला हुआ बरामद हुआ है।
No comments:
Post a Comment