बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की मंडलीय बैठक श्री कृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई। पुरानी पेंशन को बहाल करने, वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय देने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने, चिकित्सा भत्ता देने, मूल्यांकन पारिश्रमिक दर बढ़ाने, स्थानांतरण करने आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रस्तावित मूल्यांकन बहिष्कार के निर्णय को लेकर संघर्ष की रणनीति तैयार की गई। बस्ती मण्डल के बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर में आन्दोलन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां निर्धारित की गईं। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राम पूजन सिंह ने की।
सहयोगी की अपील की
संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह और अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि सरकार शिक्षक हितों की अनदेखी कर रही है, जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि आंदोलन को निष्क्रिय करने के लिए सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन शिक्षक इससे डरने वाले नहीं हैं। मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने मंडल के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्त विद्यालयों के शिक्षकों से आंदोलन में सहयोग करने की अपील की।
जिम्मेदारियों सौंपी गईं
जिलाध्यक्ष बस्ती अजय प्रताप सिंह, महामंत्री अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए विकास खण्ड हर्रैया, भानपुर, रुधौली, बनकटी क्षेत्र के विद्यालयों का भ्रमण किया गया है। शिक्षक अपने हितों की रक्षा के लिए सम्मिलित रूप से आंदोलन को सफल बनाएंगे। बस्ती में आंदोलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी मारकंडेय सिंह , संतकबीरनगर में संजय द्विवेदी, सिद्धार्थनगर में राम पूजन सिंह को सौंपा गया।
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
बैठक में प्रधानाचार्य गिरिजेश कुमार श्रीवास्तव, योगेश कुमार शुक्ला ,दिग्विजय सिंह, अवधेश सिंह, अरुण त्रिपाठी, रमेश चंद गुप्ता, राजधारी पाल, दिनेश चंद्र यादव, विकास सिंह, अजय शुक्ला, इंद्र बहादुर, सच्चिदानंद पांडेय, दिनेश कुमार यादव, रामेंद्र प्रसाद पांडेय, फागू लाल गुप्ता, अजय शुक्ला, धर्मेंद्र चौधरी, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. सुरेंद्र चौधरी, जितेंद्र जितेंद्र शाही, आदित्य प्रताप सिंह, राजित राम वर्मा व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment