पत्र में मां गुडिया ने कहा है कि उक्त लोग उनकी बेटी को मुम्बई भी बेच देने की नीयत से लेकर जा रहे थे, पुलिस का दबाव पड़ने पर थाने पर उक्त आरोपी उसकी नाबालिग लड़की को सोनहा थाने पर लेकर आये, मुल्जिमान काफी धनाड्य है, उसकेे पति पर दबाव बनाकर जबरदस्ती नाबालिग लड़की से शादी की बात कहकर सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया और बाद में अपने मन से सुलहनामा लिखवा लिये। उनके इस कृत्य में उसकी बहन रीमा और उसके पिता रामकेवल ने भी सहयोग किया। उक्त लोग उसकी नाबालिग लड़की को बरगलाकर अपने पास रखे हुए है। उसकी लड़की अच्छा-बुरा सोचने-समझने में सक्षम नहीं है। उसके जानमाल को खतरा है । स्थानीय सोनहा पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उसकी बेटी को उसके सुपुर्द किया जाय।
No comments:
Post a Comment