<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, March 19, 2023

नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का आरोपः लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र  की गुडिया पत्नी पुजारी ने मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र देकर कहा है कि कक्षा 9 में पढने वाली उसकी बेटी को सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सुरजी निवासी अवगेस चौहान पुत्र रामकेवल बरगलाकर भगा ले गया।


पत्र में मां गुडिया ने कहा है कि उक्त लोग उनकी बेटी को मुम्बई भी बेच देने की नीयत से लेकर जा रहे थे, पुलिस का दबाव पड़ने पर थाने पर उक्त आरोपी उसकी नाबालिग लड़की को सोनहा थाने पर लेकर आये, मुल्जिमान काफी धनाड्य है, उसकेे पति पर दबाव बनाकर जबरदस्ती नाबालिग लड़की से शादी की बात कहकर सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया और बाद में अपने मन से सुलहनामा लिखवा लिये। उनके इस कृत्य में उसकी बहन रीमा और उसके पिता रामकेवल ने भी सहयोग किया। उक्त लोग उसकी नाबालिग लड़की को बरगलाकर अपने पास रखे हुए है। उसकी लड़की अच्छा-बुरा सोचने-समझने में सक्षम नहीं है। उसके जानमाल को खतरा है । स्थानीय सोनहा पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उसकी बेटी को उसके सुपुर्द किया जाय। 

 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages