बस्ती । बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के संसारपुर निवासी जितेन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। जितेन्द्र ने कहा है कि नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर उससे तीन लोगों ने 70 हजार रूपया लिया और अब पैसा मांगने पर उल्टे फंसाने, जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
एसपी को दिये प्रार्थना पत्र में जितेन्द्र कुमार ने कहा है कि एफ.सी.आई. बस्ती में नौकरी लगाने के नाम पर तीन व्यक्तियों प्रभात गौतम निवासी तकियवा थाना पुरानी बस्ती, प्रमोद कुमार आर्या निवासी खौरहवां थाना कोतवाली एवं रमेश चन्द्र निवासी दसकोलवा थाना लालगंज ने 70000 रुपये लिया । इस सम्बन्ध में गत 3 जनवरी 2023 को कोतवाली थाने को रजिस्टर्ड शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई थी किन्तु विपक्षी प्रभात गौतम के राजनीतिक पकड़ के कारण मामले को दबाये रखा गया। इस बीच उक्त लोग उसे रुपये लौटने का आश्वासन देते रहे हैं । उल्टे अब प्रभात कुमार गौतम व उसके अन्य साथी उसे फर्जी मुकदमे में फसवाने की धमकी दे रहे हैं । पत्र में कहा गया है कि प्रमोद कुमार और रमेशचंद्र आपराधिक छवि के लोग हैं इनके खिलाफ तमाम थानों में आपराधिक मामले दर्ज है और जेल जा चुके है । उक्त लोग भाजपा सदस्य प्रभात कुमार गौतम को साथ मिला कर एक गैंग बना कर लोगो को झूठे आश्वासन देकर झांसे में लाकर एफ सी आई में नौकरी दिलाने के नाम पर अन्य तमाम लोगो से काफी रुपयों की ठगी कर रहे हैं। इनके खिलाफ कार्यवाही न होने से वे बेखौप घूम कर और लोगो को ठगी का शिकार बना रहे हैं। मांग किया कि धोखाधड़ी करने वाले इस गिरोह शीघ्र ही पर्दाफाश करके शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उसका रुपये वापिस दिलाया जाय।
No comments:
Post a Comment