बस्ती। शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी की मासिक बैठक निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती के साथ ही नगर पालिका एवं नगर पंचायत चुनाव की तैयारियों, जमीनी स्तर पर बूथ स्तर की समीक्षा की गई।
सपा जिला उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी ने कहा कि बूथ स्तर के पदाधिकारी अपने-अपने बूथों के मतदाता सूची की समीक्षा कर लें और जिन मतदाताओं के नाम किन्ही कारणों से छूट गये हों उनका नाम जोड़वाया जाय। कहा कि नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव पार्टी के लिये महत्वपूर्ण है। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारियों में जुट जाय, चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है।
मासिक बैठक में पूर्व अध्यक्ष राजाराम यादव, राम शंकर निराला, सिद्धेश सिन्हा, मो0 सलीम, अरविन्द सोनकर, चन्द्रिका यादव, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ हर्रैया नगर पंचायत चेयरमैन रज्जू गुप्ता, गुलाम गौस, हाफिज इलियास, शिरोमणि पाल, रन बहादुर यादव, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, मो. उमर आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में मुख्य रूप से राम सिंह यादव, अखिलेश यादव, रजनीश यादव, मो. स्वालेह, प्रशान्त यादव, बलवन्त यादव, जितेन्द्र यादव, गीता भारती, ज्ञानचन्द चौधरी, हृदयराम यादव, घनश्याम यादव, विनोद चौधरी, कोईल यादव, गौरीशंकर यादव, विनय कुमार, मो. सलीम, भोला पाण्डेय, विशाल, गिरीश चन्द्र, रामकृपाल, देवनाथ यादव, मो0 हाशिम, राकेश चौहान, फौजदार यादव, धनुषधारी गुप्ता, विन्द्रेश चौधरी, तूफानी, आर.डी. निषाद, रामवृक्ष यादव, रामभवन यादव, रहमान सिद्दीकी, रमेश गौतम, हरेश्याम विश्वकर्मा, राघवेन्द्र सिंह, राकेश जायसवाल, इकबाल अहमद ‘काजू’ यदुराम यादव, कैलाश शर्मा, राम सुरेश के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment