<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, March 19, 2023

बैठक में नागरिकों की सुविधा और जिला पंचायत की आय बढ़ाने का लिया गया निर्णय


बस्ती। जिला पंचायत बस्ती बोर्ड की बैठक सभागार में प्रारम्भ हुई। जिसमें अध्यक्ष महोदय द्वारा शासनादेशानुसार मात्र निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ही बैठक में प्रतिभाग करने हेतु अनुरोध किया गया। प्रतिनिधिगण को बैठक से बाहर जाने का अनुरोध किया गया। तदोपरान्त बैठक के प्रारम्भ में परम्परानुसार गांधी जी व डाॅ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर मााल्या  किया गया। उसके उपरान्त्त् अध्यक्ष की अनुमति से  विकास मिश्रा, अपर मुख्य अधिकारी (सचिव) द्वारा बैठक प्रारम्भ की गयी, बैठक के प्रारम्भ मे एजेण्डा विन्दु के अनुसार गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनायी गयी। जिसका सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि के साथ ही अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी गयी। एजेण्डा विन्दु-2 के अनुसार जिला जिला पंचायत बस्ती के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2022-23 व अनुमानित बजट वर्ष 2023-24 का यथावत अनुमोदन किया गया। एजेण्डा विन्दु-3 के अनुसार प्रस्तुत कर सूची के अनुसार कुल 14 विकास खण्डों के 2905 व्यवसायियों पर आरोपित कर सूची का यथावत अनुमोदन के साथ ही लाईसेन्स शुल्क में भी नियमानुसार बृद्वि का निर्णय सदन द्वारा लिया गया। जिला पंचायतों के आय की बृद्वि के दृष्टिगत जिला पंचायत बस्ती के स्वामित्व वाले लोहिया शाॅपिंग काम्प्लेक्स के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराये जाने, पंजाब नेंशनल बैंक को आवंटित गाॅधी नगर स्थित भूमि पर काम्प्लेक्स के निर्माण, विकास भवन स्थित पुराना डाक बंग्ला संख्या-01 पर व्यवसायिक भवन का निर्माण, असनहरा पुलिस चैकी के बगल स्थित भूमि पर दुकान निर्माण, नार्मल स्कूल स्थित भूमि व अन्य जिला पंचायत की विभिन्न स्थानों पर स्थित भूमि पर व्यवसायिक भवनों का निर्माण कराकर जिला पंचायत की आय में बृद्वि का प्रस्ताव संदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।एजेण्डा विन्दु के अनुसार बाबा भदे्रश्वरनाथ मेला व्यय का अनुमोदन व फुटहिया ओवर ब्रिज के नीचे स्थित रैन बसेरे व क्रय किये गये कैटिल कैचर का प्रस्ताव जनहित का होने के कारण सदन द्वारा सर्वसम्मति से कार्याेत्तर अनुमोदन प्रदान किया गया। जिला पंचायत बस्ती के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के उद्देश्य से जिला पंचायत की अनुपूरक कार्ययोजना के अनुमोदन के साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु जिन मा0 सदस्यों द्वारा प्रस्ताव उपलब्ध नही कराया गया है,े उनसे प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। अन्य प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जनजीवन की सुरक्षा हेतु नाॅव क्रय किये जाने, गढ्डामुक्ति की कार्ययोजना हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने व मोबाईल टाॅवर की उपविधि में संशोधन का प्रस्ताव पारित किया गया। 15वें वित्त आयोग योजनान्तर्गत प्राप्त धनराशित मे से 01 प्रतिशत तकनीकी एवं प्रशासनिक मद की धनराशि शासन को वापस किये जाने हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।

बैठक मे मुख्य रूप से अध्यक्ष संजय चैधरी, विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंशी, विधायक, बस्ती सदर महेन्द्र नाथ यादव, पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल रूधौली,  राजेन्द्र चैधरी, विधायक कप्तानगंज कवीन्द्र चैधरी व सदस्यगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages