<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 20, 2023

निकाय चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिला तो हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स करेंगे माफ: वैभव जायसवाल

- दमदारी से लड़ेंगे नगर निगम चुनाव प्रत्येक वार्ड में 1000 सदस्य बनाये जायेंगे: विजय कुमार श्रीवास्तव

- 15 दिनों तक AAP चलाएगी सदस्यता अभियान, नगर पंचायत के वार्ड में 100, नगर पालिका के वार्ड में 500 सदस्य- राजेन्द्र निषाद


गोरखपुर। जिला अध्यक्ष वैभव जायसवाल और महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर कहा कि निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी, निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी विजयी होता है तो हम हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ करेंगे साथ ही शहर मे सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी l 

उन्होंने कहा देश की जनता ने प्रधानमंत्री के चुनाव में नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के चुनाव में योगी आदित्यनाथ को मौका दिया क्योंकि निकाय चुनाव का मुख्य मुद्दा साफ़ सफ़ाई का होता है जिसे झाड़ू वाले ही कर सकते है। हमारा चुनाव चिन्ह ही झाड़ू है इसलिए हमे पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी उन्होंने कहा कि आज देश की जनता अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों से अत्यधिक प्रभावित है और यही कारण है कि दिल्ली की जनता ने तीन बार अरविंद केजरीवाल को चुना क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री केजरीवाल का शिक्षा, स्वास्थ्य , चिकित्सा, यातायात, बिजली-पानी का मॉडल पसंद आया और इन्हीं मुद्दों पर जनता ने पंजाब की कमान भी आम आदमी पार्टी को सौंप दी l

जिला प्रभारी राजेन्द्र निषाद ने कहा उत्तर प्रदेश के 763 नगर निकायों में से 633 नगर निकायों में आम आदमी पार्टी अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं जिनमे हमारे जिले मे नगर पालिकाओं में नगर पंचायतो में  प्रभारी और नगर निगम की के सदर विधानसभा के प्रभारी बनाए जा चुके हैं l प्रेसवार्ता में ई. हरि ओम मल्ल, अमिताभ जायसवाल, राजकुमार आनंद, नौशाद अंसारी, कुमारी रितु सागर, राजेश साहनी, इमरान दानिश, धनजय श्रीवास्तव, मुराली निषाद, अजय कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार, तारीक अनवर, जितेंद्र कुमार चंद्रमणि प्रसाद सहित तमाम कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages