बस्ती। कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें लोकतंत्र का गला घोंटने पर आमादा हैं। एक दशक पहले राजनीति में आरोप प्रत्यारोप को सकारात्मक रूप में लिया जाता था, सत्ता की ओर से दमनात्मक कार्यवाही नही की जाती थी और न ही सच को दबाया जाता था। लेकिन राजनीतिक भाषण या बयानबाजी के दौरान निकले एक एक शब्द को तूल देना, और इस पर आपराधिक मामले दर्ज कराने भाजपा के अहंकार में डूबे होने का सबूत है।
इससे यह मालूम होता है कि सरकार लोकतंत्र का खात्मा कर देश में तानाशाही कायम करना चाहती है। राहुल गांधी के एक बयान पर केस दर्ज कराना भाजपा की इसी मानसिकता और सोच का प्रमाण है। कांग्रेस नेता ने कहा कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान है लेकिन एकतरफा नहीं। ऐसे अनेक मामले में हैं जब सत्ताधारी नेताओं ने वैमनस्यता और नफरत फैलाने वाले भाषण और बयान दिये हैं लेकिन ऐसे मामलों को न तो कोर्ट ने सज्ञान लिया और न ही शिकायतों को सुना गया।
ऐसे में जनता स्वतः जागरूक नही हुई तो सत्ता के प्रति विरोध का अधिकार हमेशा के लिये छीन लिया जायेगा। प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नही हैं। उन्हे अहंकारी सत्ता की मियाद मालूम है। आपको बता दें सूरत की अदालत ने राहुंल गांधी को उनके एक बयान के लिये आज 2 साल की सजा सुनाई है, जिसमे बाद में इसी कोर्ट ने उन्हे जमानत भी दे दी। कांग्रेस नेता ने कहा कोर्ट मामलों को सज्ञान न लेती तो केन्द्र सरकार कब का लोकतंत्र खत्म कर चुकी होती।
No comments:
Post a Comment