<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 20, 2023

डीआरएमएस हॉस्पिटल के संचालक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

 बस्ती। मालवीय रोड स्थित डीआरएमएस हॉस्पिटल के संचालक कलवारी थाना क्षेत्र के कनैला खुर्द निवासी डा0 प्रमोद कुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने लौकिहवा निवासी चित्रसेन पाण्डेय, राजसेन पाण्डेय पुत्रगण अंबिका प्रसाद के विरूद्ध आईपीसी 506, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू किया है। डा0 प्रमोद कुमार ने तहरीर में लिखा है कि आरोपी उन्हे लगातार परेशान कर रहे हैं, झूठे और मनगढ़न्त आरोपों से उनकी और अस्पताल की छबि खराब कर रहे हैं।

उनके द्वारा की गई शिकायतों की जांच के उपरान्त हमेशा अस्पताल और स्वयं डा0 प्रमोद निर्दोष साबित हुये, लेकिन इससे उनकी छबि और करियर दोनो खराब हुआ। झूठी शिकायतों के चलते उन्हे मानसिक, आर्थिक और सामाजिक क्षति हुई है। उन्होने यह भी कहा है कि आरोपी उनके अस्पताल में मेडिकल स्टोर चलाते थे, हिसाब के दौरान 6 लाख 75 हजार रूपया गमन कर लिया। मांगने पर तरह तरह से परेशान करने लगे। धमकियां देकर दबाव बनाने लगे। कई प्रकार की जांच करवाये। लेकिन हर बार अस्पताल और स्वयं डा0 प्रमोद पर लगे आरोप मिथ्या साबित हुये। फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages