बस्ती। बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर विकास खण्ड के ग्राम पंचायतवार 60ः40 के अनुपात का पालन कराते हुये स्वीकृति दिये जाने का आग्रह किया है।
भेेजे पत्र में सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनेक ग्राम प्रधानों ने उन्हें अवगत कराया कि खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा भेदभाव तरीके से मनरेगा में 60ः40 के अनुपात का घोर उल्लंघन कर स्वीकृति दिया जा रहा है। मनमाने ढंग से कुछ चुन्निदा ग्राम पंचायतों को मानक के विपरीत लाभ देकर अन्य ग्राम पंचायतों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होने मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही किये जाने की मांग किया है। चेतावनी दिया कि यदि प्रकरणों का समुचित निस्तारण न हुआ तो जन आन्दोलन को बाध्य होंगे।
No comments:
Post a Comment