बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत चयनित प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क टूलकिट का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होने प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाए दी। वितरण के समय मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने टूलकिट प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को शुभकामना दिया। उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि वुडक्राफ्ट एवं सिरका में कुल 100-100 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया गया। उन्होने बताया कि इन सभी को यूपिको लखनऊ द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया गया।
सांसद महोदय ने प्रशिक्षार्थी सुनील शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, मो0 राशीद, मनोज कुमार, जलाधर, सदावृक्ष, प्रदीप कुमार यादव, पवन कुमार, लालमन, शेरशाह कुमार, भगवती, सरोज कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, कृष्ण चन्द्र चौधरी, रामू, श्याम करन, सुरज शर्मा, ओम प्रकाश, राम ललित एवं सोहरत प्रसाद को टूलकिट प्रदान किया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, राकेश श्रीवास्तव, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, औद्योगिक संस्थान के प्रतिनिधि व लाभार्थीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment