<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, March 30, 2023

जनपद के देवी मंदिरों में अखंड रामायण पाठ का हवन पूजन कर किया गया शुभ समापन

संत कबीर नगर। शासन के निर्देशानुसार चौत्र नवरात्रि ( 22 से 30 मार्च 2023 तक) के शुभ अवसर पर आज नवमी तिथि पर जनपद के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना एवं विधि विधान के साथ अखंड रामायण पाठ का भव्य एवं आकर्षक पूर्णाहूति कर समापन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव एवं उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र ने चौत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर जनपद मुख्यालय स्थित समय माता मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ का विधिवत हवन पूजन एवं आरती कर शुभ समापन कराया। जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में जनपद के मुख्यालय सहित सभी तहसीलों एवं विकास खंडों में स्थापित देवी मंदिरों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से पंजीकृत कलाकारों एवं टीम द्वारा अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने खलीलाबाद समय माता मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम के समापन अवसर पर समयमाता मंदिर में उपस्थित रहकर विधि विधान के साथ हवन व यज्ञ पूजन एवं आरती करते हुये कार्यक्रम का भव्य समापन कराया। सम्पूर्ण कार्यक्रम को व्यवस्थित एवं भव्य रूप में सम्पन्न कराने में प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं श्री समय माता मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरनाथ रुंगटा की महत्वपूर्ण भूमिका रही । पंडित अरुण कुमार तिवारी शास्त्री जी व पुजारी राजू भाटी ने संपूर्ण विधि-विधान एवं पूजा अर्चना के साथ अखंड रामायण पाठ का हवन पूजन एवं आरती कराया। खलीलाबाद समय माता मंदिर में अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम वैष्णवी लोकगीत पार्टी एवं कलाकारों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित भारी संख्या में भक्तगण आदि उपस्थित रहें।

इसी क्रम में तहसील मेहदावल अंतर्गत बराखाल दुर्गा मंदिर पर महेश मौर्य एंड पार्टी कलाकारों द्वारा अखंड रामायण पाठ किया गया। धनघटा तहसील में मॉ दुर्गा मंदिर शनिचरा बाजार में कलाकार प्रमिला उर्फ पप्पी कोयल एण्ड पार्टी द्वारा अखंड रामायण पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages