बस्ती। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई परशुरामपुर का अधिवेशन एवं शिक्षोन्नयन गोष्ठी ब्लाक संसाधन केंद्र परशुरामपुर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि शिक्षक का दर्जा समाज मंे सबसे ऊंचा होता है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। पुरानी पेंशन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसकी आवाज उचित फोरम पर उठायी जाएगी।
अधिवेशन में शिक्षकों के अधिकार, कर्तव्य, शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने पर विमर्श के साथ ही दूसरे चरण में परशुरामपुर ब्लाक के अध्यक्ष व मंत्री का चुनाव चुनाव अधिकारी विजय प्रकाश चौधरी व पर्यवेक्षक रक्षाराम वर्मा की देख रेख में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में सर्वसम्मति से देवेन्द्र वर्मा को अध्यक्ष एवं राजीव पाण्डेय को मन्त्री चुना गया। जनपदीय अध्यक्ष श्री शुक्ल ने अर्चना चौधरी को ब्लाक उपाध्यक्ष और सतीश शंकर शुक्ल को ब्लाक संरक्षक मनोनीत किया।
जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ है, हमें अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ ही अधिकारों के लिए निरन्तर सक्रिय रहना होगा। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान अध्यक्ष सतीश शंकर शुक्ल ने किया।
इस दौरान जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी,जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार,दिवाकर सिंह, संदेश रंजन, विनोद कुमार यादव, जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल, राजेश चौधरी,सल्टौआ अध्यक्ष राम भरत वर्मा, मुक्तिनाथ वर्मा, गिरिजा शंकर चौधरी, ज्ञानदास चौधरी, अनूप चौधरी, दिनेश वर्मा, नरेन्द्र द्विवेदी, सुनील पाण्डेय, शोभाराम वर्मा, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment