<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 21, 2023

भूतड़ी अमावस्या पर रामघाट केडी पैलेस पर आस्था की डुबकी

उज्जैन। चैत्र अमावस्या पर मंगलवार को सुबह से ही शिप्रा नदी और केडी पैलेस के 52 कुंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। अल सुबह से ही महिला पुरुष बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे। शहर से दूर स्थित 52 कुंड पर नजारा कुछ अलग था। दरअसल वहां प्रेत आत्मा का साया और तंत्र मंत्र के नाम पर डुबकी लगाई जाती है। माना जाता है कि अमावस्या पर स्नान करने से बाहरी बाधा से मुक्ति मिलती है। इसी के चलते देश भर से कई श्रद्धालु अमावस्या पर डुबकी लगाने बावन कुंड पर पहुंचते है।


मंगलवार को भूतड़ी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की शिप्रा तट पर भीड़ दिखाई दी। मान्यता के अनुसार चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को भूतड़ी अमावस्या के नाम से जाना जाता है। भूतड़ी अमावस्या पर शिप्रा नदी के किनारे रामघाट और दत्त अखाडा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान करने पहुंची। वहीं केडी पैलेस पर भी ग्रामीण इलाकों से आए श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। ज्योतिष शास्त्र में अमावस्या को विशेष तिथि माना गया है। केडी पैलेस पर भैरव मंदिर के पुजारी चिंतामन गुरू नाहरवाला ने बताया कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का महत्व होता है, जिससे पितृों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के रामघाट पर लगी भीड़ का नजारा लघु कुम्भ जैसा दिखाई दिया। इसी तरह 52 कुंड पर सूर्य कुंड, नाग कुंड, पिशाच कुंड, जिन्न कुंड, भूत कुंड पर श्रद्धालु स्नान के बाद भैरव का पूजन कर परिक्रमा करते है।

शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ा

शिप्रा नदी पर स्नान भूतड़ी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालु शिप्रा तट पर स्नान के लिए पहुंचते है। लिहाजा मंगलवार सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। हालांकि प्रशासन ने शिप्रा नदी पर पानी छोडऩे के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इस दौरान होमगार्ड के जवान, पुलिस कर्मचारी प्रमुख घाट पर श्रद्धालुओं को नदी में गहरा पानी होने की सूचना देते रहे। इस दिन चैत्र मास की बड़ी अमावस्या होने के कारण प्रेत बाधा या अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों को स्नान कराया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages