<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, March 29, 2023

पकड़ी गयी करीब 90 लाख रुपये की अवैध कफ सीरप



बस्ती। थाना हरैया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक ट्रक से कुल 49747 शीशी अवैध PHESEDYL एवं ESKUF कंपनी का कफ सीरप (कीमत लगभग 90 लाख रुपये) जो प्याज के बोर के नीचे रखा गया था बरामद किया।

हरैया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान समय करीब 08:30 बजे रात्रि में गजानन ढाबा पर ट्रक संख्या UP90T1890 के ड्राइवर व उसमे बैठे दो लोग हरैया पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर भाग गय़े । ट्रक की जांच की गई तो प्याज के बोरो के नीचे गत्ते में कुछ दवा की शीशी दिखाई दी, जिसपर ड्रग्स इस्पेक्टर बस्ती  एवं सिद्धार्थनगर की निगरानी में PHESEDYL कफ सिरप का 9752 शीशी व ESKUF कफ सिरप का 247 गत्ते में 39995 शीशी कुल  49747 शीशी बरामद कर थाना हरैया पर मु0अ0स0 101/2023 धारा 8/21/29 NDPS ACT व धारा 18/27 औषधिय एवं सौदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 बनाम वाहन स्वामी लालमन प्रताप सिंह पुत्र राजासिंह निवासी अमन शहीद जिला हमीरपुर व दो अन्य के विरुद्ध पंजीकृत कर ट्रक को MV ACT में सीज किया गया ।

ड्रग्स इंस्पेक्टर की टीम द्वारा बताया गया की यह कफ सिरप कोडिन युक्त पदार्थ से मिलकर बनता है और नशे के रूप में प्रयोग किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages