बस्ती। थाना कोतवाली क्षेत्र में घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर चोरों को थाना कोतवाली प्रभारी शशांक शेखर राय और स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधिक्षक कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महिला अस्पताल परिसर में मौजूद अभियुक्त साजिद हुसैन उर्फ सादिक उर्फ गोली पुत्र कलामुद्दीन निवासी कंचन टोला गॉधीनगर को गिरफ्तार किया गया। इसके पूर्व में एक अभियुक्त फरहान अहमद पुत्र इरफान अहमद निवासी कंचन टोला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साजिद के पास से चोरी के विभिन्न सामान बरामद किया गया। साजिद ने पूछताछ में बताया कि मै तथा सिराज पुत्र अली हुसैन व फरहान अहमद और शहजाद उर्फ जादू द्वारा रैकी करके छुट्टी के दिनों में ताला बन्द मकान में ताला तोड़कर के चोरी करते थे। साजिद द्वारा बताया गया कि चोरी के सामानों को हम लोग औने पौने दामों पर बेच देते थे तथा चोरी के कुछ माल हनुमानगढी निवासी महमूद आलम के पास तुरकहिया के घर पर रखे हैं जिसको समय मिलने पर मिलकर बॉट लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी किये गये सामान व पैसे जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 60 हजार रूपये है बरामद किया गया।
No comments:
Post a Comment