उज्जैन। केडी गेट से इमली तिराहा चौड़ीकरण का कार्य महज 6 से 8 महीने में पूरा हो जाएगा। स्ट्रीट लाइट पोल की जो वायरिंग अभी खुले में है, वह अब अंडर ग्राउंड हो जाएगी। चौड़ीकरण के लिए टेंडर आमंत्रित करने के बाद अधिकारी इस कार्य को समय-सीमा में करवाने पर जोर दे रहे हैं, क्योंकि यह मार्ग महाकाल से मंगलनाथ मंदिर को जोड़ने वाला प्रमुख व सीधा मार्ग है।
1230 मीटर लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण पर करीब 7 करोड़ रु. खर्च किए जा रहे हैं। वर्तमान में इसकी चौड़ाई 15 से 25 फीट तक है। चौड़ीकरण में इसे 15 मीटर यानी लगभग 50 फीट किया जाएगा। इसके लिए करीब 439 भवन-प्रतिष्ठान व भूखंड प्रभावित होंगे। मुआवजा केवल उन 8 प्रभावितों को मिलेगा, जिनके कि पूरे भवन इसमें जा रहे हैं। हालांकि 70 से 80 ऐसे प्रभावितों की भी सूची तैयार की गई हैं, जिनके भवन-प्लॉट का अधिकांश हिस्सा चौड़ीकरण में जा रहा है। इनके लिए एफएआर की पॉलिसी रहेगी या मुआवजे का प्रावधान होगा, अभी स्पष्ट नहीं है। साथ ही मार्ग के मंदिर व देवालयों के बारे भी जिम्मेदारों ने प्लानिंग में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। अधिकारियों का जोर इस बात पर है कि चौड़ीकरण का यह काम तय समय सीमा में पूरा हो जाए।
शहर के अन्य मार्गों के चौड़ीकरण की भी प्लानिंग :
इस मार्ग का चौड़ीकरण होने के बाद जिम्मेदारों द्वारा पुराने शहर के कुछ अन्य मार्ग के चौड़ीकरण की भी प्लानिंग की जा रही है। ये वहीं मार्ग है, जिनके लिए पूर्व में भी प्रयास हुए थे लेकिन किसी न किसी वजह से ये काम नहीं हो पाए हैं लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि ये काम होकर रहेंगे।
बारिश पूर्व शुरू होगा काम :
चौड़ीकरण का काम बारिश पूर्व यानी जून के पहले शुरू करने की तैयारी है। अधिकारियों का प्रयास रहेगा कि कार्य ऐसे हो कि बाद में बारिश आए तो भी काम बाधित न हो या ज्यादा दिन रोकना नहीं पड़े। सीवर व पीएचई की लाइन अंडरग्राउंड रहेगी, इन्हें जल्दी करवाने के लिए रोजाना ही मॉनीटरिंग की जाएगी।
No comments:
Post a Comment