बस्ती। गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के वरिष्ठ परिव्राजक व ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया की भारतीय हिंदू समाज का नववर्ष (संवत्सर) चैत्र वासंती नवरात्रि से प्रारंभ होता है,जिसके उपलक्ष्य में गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के मंदिर प्रांगण में गायत्री सामूहिक अनुष्ठान 22 मार्च से प्रारंभ होकर 30 मार्च को नवमी हवन पूर्णाहुति, सामूहिक सहभोज के साथ संपन्न होगा। सामूहिक अनुष्ठान में नित्य सामूहिक जप, यज्ञ, सायंकालीन सत्संग (प्रज्ञा पुराण), आज के विकृत चिंतन का समाधान हो, युग ऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित (प्रज्ञापुराण) विचार क्रांति अभियान है, जिसमें नैतिक, बौद्धिक, सामाजिक क्रांति की सुविस्तृत कार्यक्रम है जिसके आधार पर जनमानस का भावनात्मक परिष्कार संभव है । राम प्रसाद त्रिपाठी ने जनपदवासियो को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए नवरात्रि की प्रेरणाएं ग्रहण करने के लिए गायत्री शक्तिपीठ पर आने की अपील भी किया है।
बस्ती। गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के वरिष्ठ परिव्राजक व ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया की भारतीय हिंदू समाज का नववर्ष (संवत्सर) चैत्र वासंती नवरात्रि से प्रारंभ होता है,जिसके उपलक्ष्य में गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के मंदिर प्रांगण में गायत्री सामूहिक अनुष्ठान 22 मार्च से प्रारंभ होकर 30 मार्च को नवमी हवन पूर्णाहुति, सामूहिक सहभोज के साथ संपन्न होगा। सामूहिक अनुष्ठान में नित्य सामूहिक जप, यज्ञ, सायंकालीन सत्संग (प्रज्ञा पुराण), आज के विकृत चिंतन का समाधान हो, युग ऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित (प्रज्ञापुराण) विचार क्रांति अभियान है, जिसमें नैतिक, बौद्धिक, सामाजिक क्रांति की सुविस्तृत कार्यक्रम है जिसके आधार पर जनमानस का भावनात्मक परिष्कार संभव है । राम प्रसाद त्रिपाठी ने जनपदवासियो को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए नवरात्रि की प्रेरणाएं ग्रहण करने के लिए गायत्री शक्तिपीठ पर आने की अपील भी किया है।
No comments:
Post a Comment